Forest cover में हुआ इज़ाफ़ा : Good News

भारत में कितना बढ़ा Forest Cover

फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की साल 2019 में जारी हुई रिपोर्ट बढ़ते हुए पर्यावरण असंतुलन के दौरान एक सुखद खबर लेकर आयी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत में वन क्षेत्र को दर्शाती रिपोर्ट जारी किया। इस रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो वर्षों में देश में वन क्षेत्र:forest cover में 5,188 वर्ग किमी की वृद्धि हुई है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह ग्रीन कवर देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 25% है।

Visit our store at http://online.ensemble.net.in

यह रिपोर्ट हर दो साल में जारी की जाती है। इस प्रक्रिया में उपग्रह के माध्यम से जंगलों और पेड़ों की मैपिंग के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाती है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो वर्षों में वन क्षेत्र 3976 किलोमीटर और पेड़ों का क्षेत्रफल 1212 वर्ग किलोमीटर बढ़ा है।

जिन तीन राज्यों में वन क्षेत्र सबसे ज्यादा बढ़े हैं उनमें कर्नाटक (1025 किमी), आंध्र प्रदेश (990 किमी) और केरल (823 किमी) शामिल हैं।

हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार में वन क्षेत्र में मामूली वृद्धि दर्ज की गई।

View our Blog: https://ensembleias.com/blog/

यह रिपोर्ट बताती है कि राजस्थान के बंजर इलाकों में वन क्षेत्र भी बढ़ गया है। जम्मू और कश्मीर में 371 वर्ग किलोमीटर वनों का विकास हुआ, जबकि हिमाचल प्रदेश में 334 वर्ग किलोमीटर में इस वृद्धि को दर्ज किया गया है।

जहां तक बात भारत के सभी पहाड़ी जिलों की हैं, इनमें 2,84,006 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र होने की बात कहीं जा रही है जो देश के पहाड़ी जिलों के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 40.3% है। हालांकि पूर्वोत्तर के इलाकों में असम को छोड़कर यहां के फॉरेस्ट एरिया में कमी आयी है।

इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2019 में कहा गया है कि तटीय क्षेत्रों में मैंग्रोव भी बढ़े हैं। गुजरात, महाराष्ट्र और ओडिशा में इसकी वृद्धि हुई है। कुल मैन्ग्रोव क्षेत्र 4975 वर्ग किलोमीटर दर्ज किया गया है। मैंग्रोव वे वृक्ष हैं जो खारे पानी या अर्ध-खारे पानी में पाए जाते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, देश में 71.24 मिलियन टन कार्बन स्टॉक दर्ज किया गया है।

For more details : Ensemble IAS Academy Call Us : +91 98115 06926, +91 7042036287

Email: [email protected]

Visit us:-  https://ensembleias.com/

#forest_cover_in_india #mangroves #forest_in_rajasthan #prakash_javaidkar #blog #current_affairs #daily_updates #free #editorial #geographyoptional #upsc2020 #ias #k_siddharthasir #ensembleiasacademy