RCEP Trade Deal and India | आरसीईपी में शामिल होने से क्यों हिचक रहा भारत

RCEP Trade Deal and India | आरसीईपी में शामिल होने से क्यों हिचक रहा भारत
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि भारत जल्दबाजी में केवल समय सीमा की बाध्यता के कारण कोई भी मुक्त व्यापार समझौता नहीं करेगा। आरसीईपी के संबंध में देश के लोगों तथा राष्ट्र हित में जो बेहतर होगा, वही कदम उठाया जाएगा। भारत में कोई कमजोर नेतृत्व नहीं है जो केवल एफटीए के क्रियान्वयन की समय सीमा खत्म होने के दबाव में उस पर हस्ताक्षर करेगा।
आरसीईपी वृहत मुक्त व्यापार समझौता है, जिस पर 16 देश बातचीत कर रहे हैं। सदस्य देशों में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के सदस्य देश-ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलिपीन, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं। इसके अलावा आस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और न्यूजीलैंड बातचीत में शामिल हैं।

For more details :
Ensemble IAS Academy Call Us : +91 98115 06926, +91 6232282596
Email: [email protected] https://ensembleias.com/

https://online.ensemble.net.in/s/store
#regional_comprehensive_economic_partnership #rcep
#geographyoptional #upsc2020 #ias #k_siddharthasir #ensembleiasacademy