America is perturbed by deepening china pak relationship | चीन-पाक संबंधों से अमेरिका परेशान

America is perturbed by deepening china pak relationship | चीन-पाक संबंधों से अमेरिका परेशान

पाक की रणनीतिक अवस्थिति सबसे बड़ा कारण।

पाकिस्तान के चीन के साथ गहराते जा रहे रणनीतिक और आर्थिक संबंधों से अमेरिका के भीतर गहरी चिंता पैदा हो रही है। हाल के दिनों में अमेरिका ने कम से कम दो मौकों पर इसे लेकर अपनी चिंता सार्वजनिक तौर पर प्रकट की है। अमेरिका के नए सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा कि चीन में मुस्लिमों को लेकर पाकिस्तान जैसे देश कभी कोई आवाज क्यों नहीं उठाते हैं। जबकि चीन के 10 लाख से ज्यादा उइगर मुसलमान बंदी शिविरों में हैं।

Visit our store at http://online.ensemble.net.in

उधर अमेरिका की दक्षिण और मध्य एशिया के लिए कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिस वेल्स ने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर चीन लंबे वक्त तक चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश करता रहा तो पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो जाएगी। चीन का सीपीईसी में निवेश करने का मकसद मदद करना नहीं, बल्कि खुद को फायदा पहुंचाना है।

View our Blog: https://ensembleias.com/blog/

अमेरिकी राजनयिक ने कहा है कि चीन की मंशा पर सवाल उठाने के पीछे ठोस वजहें हैं। वेल्स ने कहा कि चीन कर्ज के तौर पर अच्छे खासे धन की पेशकश करता है लेकिन उसने कर्ज देने के लिए कभी भी वैश्विक रूप से मान्यता प्राप्त पारदर्शी प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया। वह पेरिस क्लब का सदस्य नहीं है। एलिस वेल्स ने कहा कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा कर्जदाता है लेकिन वह अपने आधिकारिक ऋण के संपूर्ण आंकड़ों की कभी रिपोर्ट नहीं देता। इसलिए रेटिंग एजेंसियां आईएमएफ जैसे संस्थानों के वित्तीय लेनदेन पर नजर नहीं रख पाती। चीन ने दुनियाभर में पांच हजार अरब डॉलर का कर्ज दे रखा है For more details : Ensemble IAS Academy Call Us : +91 98115 06926, +91 6232282596 Email: [email protected] https://ensembleias.com/

#china_pak_relationship #us_pak_china #geography_optional #upsc2020 #ias #k_siddharthasir  #us-pak-china,#foreign_relations #uyghurs #muslims #xinjiang #china_pak_corridor