भारत के Ballistic Missile Defence program के अंतर्गत भारत ने अपनी Exo-Atmospheric Interceptor मिसाइल AD-1 का सफल परीक्षण कर लिया है.
भारत दुनिया में चौथा देश है जिसके पास यह क्षमता है. सब सबसे पहले इसे समझते हैं कि यह है क्या.
Endo-Atmospheric – ज़मीन से 100 किलोमीटर की ऊंचाई तक का इलाका Endo-Atmospheric कहलाता है…. मतलब आपके दुश्मन देश ने अगर कोई ballistic मिसाइल छोडी तो वह सबसे पहले ऊंचाई पर जाती है….100 किलोमीटर तक धरती का atmosphere होता है…… अगर कोई भी मिसाइल 100 किलोमीटर तक की ऊंचाई तक जा कर वापस आएगी तो उसे Endo-Atmospheric कहेंगे.
इन missiles को Track और Destroy करना थोड़ा सा कम मुश्किल होता है.
Exo-Atmospheric – अब जो ballistic मिसाइलें हैं अमेरिका, रूस, चीन, इजराइल के पास….वो मिसाइल जब launch होती हैं, तब वो उड़ती हुई धरती के atmosphere range से बाहर चली जाती हैं…..130-150 किलोमीटर तक चली जाती हैं…. एक तरह से कह सकते हैं कि यह मिसाइल धरती से उड़ कर Space में जाती हैं, फिर वापस re-entry करती हैं…. और अपने लक्ष्य पर हमला कर देती हैं.
Also Watch : Morbi Case | मोरबी पुल हादसा | पुल क्यों ढहते हैं |
चूँकि यह मिसाइलें Atmosphere से बाहर चली जाती हैं… इन्हे Intercept करना बहुत मुश्किल होता है.लेकिन अब भारत इस तरह के हमलों को नाकाम कर पायेगा.
भारत इससे पहले मार्च 2019 में Anti Satellite (ASAT)मिसाइल का भी सफल परीक्षण कर चुका है. जिसने Lower Earth Orbit में एक satellite को उड़ा दिया था.
अब भारत भविष्य की Space War के लिए तैयार है… और सबसे ख़ास बात यह है कि भारत ने एक पूरा Ecosystem बना लिया है Multi Layered Air Defence और BMD का… जिसका उपयोग अलग अलग खतरों से निबटने के लिए हो सकता है.
हमारे पास क्या क्या है
1.Anti Satellite – ASAT
2.Endo and Exo Atmospheric Interceptor – AD1
3.Ballistic Missile Defence – Prithvi Air Defence (PAD) और Advanced Air Defence (AAD)
4. इसके अलावा हमारे पास Akash मिसाइल System है, S-400 है, Anti Drone system हैं.. Avacs और Swordfish system हैं.
यह सब मिलकर भारत को दुनिया के Top -3 देशों (US, Russia और भारत ) में खड़ा कर देता है…. यह सब चीन के पास भी नहीं है.. इसी से आप समझ लीजिये कि यह कितना महत्वपूर्ण है.
Exo-Atmospheric Interceptor
बहुत धन्यवाद है हमारी सरकार को, हमारे वैज्ञानिकों को, हमारे डिफेन्स के लोगों को… यह उन्हीं के प्रयासों से संभव हुआ है.
For more details : Best Online Coaching for Civil Service_IAS_ UPSC_IFS_IPS,
Free Study Material ENSEMBLE IAS ACADEMY
Call +91 98115 06926
Visit us:- https://ensembleias.com/
Online Store: https://online.ensemble.net.in/
Email: [email protected]