Landslides | भू-स्खलन | Concepts in News | Geography Optional

Landslides | भू-स्खलन

For UPSC Prelims | General Studies | Current Affairs
भू-स्खलन (Landslides)

The link to join the course : Online Courses

Landslides भू-स्खलन -ठोस चट्टान अथवा शैल यदि अचानक ढलान पर फिसल जायें तो उसको भू-स्खलन कहते हैं । भू-स्खलन एक विश्वव्यापी प्रक्रिया है जो छोटे-बड़े पैमाने पर विश्व के सभी देशों में प्रायः होती रहती है, परंतु बड़े पैमाने पर भू-स्खलन की संख्या कम है जो विशेष परिस्थितियों में होते हैं । भू-स्खलन चंद सेकंडों में हो सकता है तथा इसमें कुछ दिन और महीने भी लग सकते हैं ।
बहुत-से भू-स्खलन नदियों के जलमार्गों के रास्ते में रोधक बनकर बड़े जलाशयों को जन्म देते हैं, जो अस्थाई होती हैं । कुछ समय के बाद ऐसे बाँधों के ऊपर से पानी बहने लगता है और बाँधो को बहा ले जाता है तथा इन अस्थाई जलाशयों अथवा झीलों को समाप्त कर देता है ।

एक साल में 6 गुना बढ़ी भूस्खलन की घटनाएं
अधिकारियों ने बताया कि इन घटनाओं से लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को 2,491 करोड़ रुपये और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को लगभग 1,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कुल नुकसान की बात करें तो राज्य में 10,000 करोड़ का नुकसान हुआ है. आपदा प्रबंधन विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में बड़े भूस्खलन की घटनाओं में 6 गुना चिंताजनक वृद्धि देखी गई. 2020 में 16 की तुलना में 2022 में 117 बड़े भूस्खलन की घटनाएं हुईं. आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 17,120 भूस्खलन के जोखिम वाले स्थल हैं, जिनमें से 675 महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और बस्तियों के करीब हैं.

2000 से 2017 तक लैंडस्लाइड की घटनाएं

हिमाचल प्रदेश 1674 घटनाएं
उत्तराखंड 11,219 घटनाएं
जम्मू कश्मीर में 7280 घटनाएं
लद्दाख में 23 घटनाएं
बारिश से पहाड़ जलमग्न
एक पूर्व नौकरशाह ने कहा कि बढ़ती मानवीय गतिविधि और विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों का दोहन पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है, जो गंभीर रूप ले रहा है. हिमाचल प्रदेश में एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने कहा कि बारिश से पहाड़ जलमग्न हो गए हैं और बादल फटने और भूस्खलन से सड़कों को व्यापक नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक प्रभावित हिस्सों में शिमला-कालका, शिमला-मटौर, मनाली-चंडीगढ़ और मंडी-पठानकोट मार्ग शामिल हैं |

Best Online Coaching for Civil Service_IAS_ UPSC_IFS_IPS

Free Study Material  ENSEMBLE IAS ACADEMY | Call +91 98115 06926  | Visit us:- https://ensembleias.com/ |  Online Store: https://online.ensemble.net.in/

 

#Himalayas #landslides #environmental_ethics  #environment #perceive_nature #k_siddharthasir #ias #civilservices #upsc_motivation #upsc_aspirants #china #upsc_exam #civilservicesmains

Landslides | भू-स्खलन