अकाउंटेंट (Accountant) और ऑडिटर (Auditor) के पद पर नौकरी की तालश कर रहे युवाओं के लिए CAG एक गोल्डन चांस (CAG Recruitment 2021) लेकर आया है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख (Last date of Application) 19 फरवरी 2021 है.
अकोउंटेंट और ऑडिटर के पद पर नौकरी (Job for Auditor and Accountant) की तालश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है. भारत के कंट्रोलर और ऑडिट जनरल (CAG) ने 10,811 पदों पर बंपर वेकंसी जारी की है. इस वेकेंसी के तहत देशभर के युवा अकाउंटेंट और ऑडिटर को काफी राहत मिलेगी. इच्छुक उम्मीदवार 19 फरवरी 2021 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने के लिए CAG की ऑफिशियल वेबसाइट cag.gov.in पर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं. इस वेकेंसी की खास बात यह है कि इसके लिए आवेदन फॉर्म ऑफलाइन मोड में भरे जाएंगे. इसमें कुल 10,811 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें ऑडिटर्स के पद पर (Job Vacancy for Auditors) 6409 और अकाउंटेंट के पद पर (Job for Accountant) 4402 सीट तय किए गए हैं.
To buy our online courses Click Here
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए सबसे पहले कंट्रोलर और ऑडिट जनरल की ऑफिशियल वेबसाइट cag.gov.in पर जाएं. यहां जारी नोटिफिकेशन को पहले अच्छे से पढ़कर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड (Download Application for CAG Recruitment) कर लें. एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट निकलवा कर उसे अच्छे से भरे. एप्लीकेशन फॉर्म भरकर- “वी. एस. वेंकटनाथन, असिस्टेंट सीएजी (एन), सीएजी ऑफ इंडिया ऑफिस, 9 दीन दयाल उपाध्याय मार्ग,New Delhi- 110124.” -पते पर पोस्ट कर दें. बता दें की इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2021 है. उम्मीदवार 19 फरवरी से पहले फॉर्म पोस्ट कर दें.
Read More:There is no greatness where there is no simplicity
योग्यता और सैलरी
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, बोर्ड या इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन (Graduation degree) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए. साथ ही विभिन्न श्रेणीयों के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा में छूट दी जाएगी.
Source: tv9 भारतवर्ष