Earthquakes | भारत में एक भयंकर भूकंप आने वाला है | के. सिद्धार्थ सर

तुर्किये में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना तेज था कि कई इमारतें धराशायी हो गई जिससे 2300 से अधिक लोगों की मौत हो गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई है।
तकरीबन एक मिनट तक आए इस भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं है। इमारतों के मलबे के नीचे दबने से कुल 2300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वही, दोनों देशों में एक बार फिर से 7.6 तीव्रता का भूकंप आया है।
3 दिन पहले हो गई थी तुर्किये और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप की भविष्यवाणी, शोधकर्ता का ट्वीट वायरल
भूकंप से जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। तुर्किये में 1500 तो सीरिया में 810 से ज्यादा लोगों की जान इस भूकंप के चलते गई है। वहीं, घायलों का आंकड़ा 2000 के पार चला गया है। सरकारी ब्रॉडकास्टर टीआरटी की तस्वीरों के मुताबिक, तुर्किये में इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है और लोग बचने के लिए बर्फीली सड़कों पर जमा हो गए हैं।
पिछले साल 50 लोग हुए थे घायल
इससे पहले नवंबर 2022 में तुर्किये में भूकंप के झटके महसूस हुए थे। उस वक्त रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 मापी गई थी। जिसकी वजह से करीब 50 लोग घायल हुए थे।

भारत में दो बार उत्तराखंड में आ चुका है भयावह भूकंप
1505 और 1803 में उत्तराखंड में तीव्र भूकंप आ चुका है। 1505 में आए भूकंप का उल्लेख अकबरनामा और बाबरनामा में भी है। उस दौरान काफी नुकसान हुआ था। इसी तरह 1803 में भी तीव्र भूकंप आया था। जिसका असर दिल्ली एनसीआर, मथुरा तक देखने को मिला था। उस दौरान भी काफी नुकसान उठाना पड़ा था।

  • उत्तराखंड-हिमालय में आए भूकंप का असर पूरे उत्तर भारत में दिखेगा: जब भी उत्तराखंड या हिमाचल में भूकंप के झटके आएंगे, तब उसका असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिलेगा। फिर समतल जगह ही क्यों न हो। वहां भी गंभीर असर होगा। उत्तराखंड में खासतौर पर गढ़वाल और कुमायूं वाले इलाके ज्यादा रेड जोन में हैं। ये इलाके भूकंप के केंद्र हो सकते हैं।
  • भारत के हिमालयन रेंज में बड़े भूकंप की आशंका: हिमालयन रेंज यानी उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बड़ा भूकंप आ सकता है। इसकी तीव्रता 7.8 से 8.5 के बीच रह सकती है। यह बड़ा खतरा है। इससे हम मुंह नहीं मोड़ सकते हैं।
  •  भूकंप के समय में प्रवेश कर चुका है भारत: अब सवाल उठता है कि भारत में कब तक इस तरह का भूकंप आ सकता है? ‘हम लोग (भारत) भूकंप की साइकिल जोन में पहले से ही प्रवेश कर चुके हैं। मतलब हम लोग उस टाइमलाइन में दाखिल हो चुके हैं, जब कभी भी किसी भी वक्त उत्तराखंड और हिमाचल में भयावह भूकंप के झटके आ सकते हैं। हिमालय भी इस ओर इशारा कर रहा है। हिमालय अभी पूरी तरह से शांत बैठा है। ये तूफान के आने से पहले वाली शांति है।

 

For more details :

Best Online Coaching for Civil Service_IAS_ UPSC_IFS_IPS, Free Study Material  ENSEMBLE IAS ACADEMY

Call +91 98115 06926

Visit us:- https://ensembleias.com/

Online Store: https://online.ensemble.net.in/

Email:  [email protected]

#seismic #Himalayas #earthquakes #earthquakes #earthquakesprediction #earthquakesmodification #turkeyearthquake, #polymath, #earthscientist, #stratagicthinker, #paleogeaographer, #himalayasindanger, #MBT, #MCT, ITSZ, #seismicgaps # FrankHoogerbeets