ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में भारत की जबरदस्त उछाल, 14 पायदान की ऊंची छलांग लगाकर 63वें नंबर पर पहुंचा भारत ।  

विश्व बैंक द्वारा जारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत ने इस साल 14 पायदान की ऊंची छलांग लगाई है और अब वह 63वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले साल भारत इस सूची में 77वें स्थान पर था। इससे भारत को और ज्यादा विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी।  

विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 10 देशों की अर्थव्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। उनमें भारत के अलावा सऊदी अरब, जॉर्डन, टोगो, बहरीन, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान, कुवैत, चीन, और नाइजीरिया शामिल है। भारत के पड़ोसी पाकिस्तान ने ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ रैंकिंग में भारत से दोगुनी छलांग लगाई है। पिछले साल पाकिस्तान इस रैंकिंग में 136वें स्थान पर था। इस साल पाकिस्तान 28 स्थान की छलांग लगाकर 108वें नंबर पर आ गया है।

इस इंडेक्स में किसी कारोबार को शुरू करना, निर्माण परमिट, कर्ज मिलना, छोटे निवेशकों की सुरक्षा, कर देना, विदेशों में व्यापार, कॉन्ट्रैक्ट लागू करना, बिजली हासिल करना, संपत्ति का पंजीकरण करना, अल्पसंख्यक निवेशकों की रक्षा करना और दिवालिया शोधन प्रक्रिया जैसे मानकों को आधार बनाया जाता है।

Ease Of Doing Business India Rank: India has moved 14 places to be 63rd among 190 nations in the World Bank’s ease of doing business ranking released on Thursday on the back of multiple economic reforms by the Narendra Modi government. However, it failed to achieve government’s target of being at 50th place.