Environment and Ecology -पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी: इस वीडियो में UPSC/IAS प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिये पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी – Environment and Ecology विषय में जानकारी देने के लिए श्री के. सिद्धार्थ सर (Chief Mentor K .Siddhartha who has been a mentor to 1553 selected Civil Servants who are serving throughout the country) को आमंत्रित किया गया है।
वैसे तो सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र सभी विषयों को पढ़ना अत्यंत आवश्यक है ।परंतु इसमें मुख्य रूप से पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी (Environment and Ecology) विषय की अहम भूमिका होती है।इससे केवल प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी में ही नहीं बल्कि मुख्य परीक्षा में भी बहुत मदद मिलती है ।
Read More: Deteriorating Mangroves of Sundarbans : Assessing the Socio-Economic & amp Environmental Impact
भूगोल, पर्यावरण और आपदा प्रबंधन (Disaster management) से संबंधित प्रश्नों को हल करनें में भी मदद मिलती है। यह विषय रोज की घटनाओं से सम्बंधित है। इसलिए समसामयिक घटनाओं और समाचारों के माध्यम से इस विषय संबंधित सूचनाएं आती रहती हैं । यही परीक्षा की अच्छी तैयारी का आधार बनता है।
To buy our online courses Click Here
इस वीडियो में श्री के. सिद्धार्थ सर सिविल सेवा तैयारी में पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी – Environment and Ecology विषय की तैयारी कैसे करें और किस प्रकार अभ्यर्थियों को अपना आधार मजबूत करना चाहिए, UPSC और IAS की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को कभी भी किसी भी विषय को रटकर याद नहीं करना चाहिए, बल्कि विषय को समझ कर ही आगे पढ़ना चाहिए । अपनी अवलोकन (Observation Capability) करने की क्षमता बढ़ाना चाहिए।
#पर्यावरण #पारिस्थितिकी #Environment #Ecology #CSTV #civilservice #UPSC