बिजली गिरने के कारण, प्रभाव और उसमें वृद्धि | Lightning Spark | के. सिद्धार्थ सर के साथ

Lightning Spark तड़ित झंझाओं  का क्या कारण है? क्यों इनकी बारंबारता बढ़ गई है और यह दिन पर दिन इतने खतरनाक क्यों होते जा रहे हैं ?

पिछले पांच-छह वर्षों में बिजली Lightning Spark बनने और गिराने दोनों की घटनाओं में वृद्धि हो गई है 2018 में बिहार में 2019 में उसी स्थान पर 2 दर्जन से अधिक 2020 में 100 से ऊपर और इस बार छिटपुट रूप में अभी ही 6 0 के करीब लोग अपनी जान दे बैठे हैं।

The link to join the course is : GEOGRAPHY OPTIONAL

प्रतिवर्ष औसतन 2000 से 2500 लोग इस दुर्घटना के शिकार बनते हैं। भूमंडलीय तापन की वजह से प्रतिवर्ष इन आंकड़ों में 10 से 25% की वृद्धि हो सकती है विशेषकर तटीय भागों में। पिछले दो दशकों में बिजली गिरने की घटना (Lightning Spark) में विशेषकर हिमालय के पर्वतपदीय भागों में हुई है।

आज अधिकतर लोगों की जान जब जमीन में बिजली गिरती है उस बिजली के ज़मीन मैं फैलने के कारण होती है, अर्थात जब बिजली किसी बड़े वस्तु जैसे पेड़ पर गिरने के कारण होती है। इसके अलावा जो लोग धान के खेत में खड़े होते हैं वह बुरी तरह प्रभावित होते हैं।

अगर बिजली आसपास के खेतों में भी गिरी तो लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं क्योंकि पानी बिजली का सुचालक होता है।

For more details :

Best Online Coaching for Civil Service_IAS_ UPSC_IFS_IPS, Free Study Material

ENSEMBLE IAS ACADEMY

Call +91 98115 06926

Visit us:- https://ensembleias.com/

Online Store: https://online.ensemble.net.in/

Email: [email protected]

#lightning_stroke #illuminated #rainfall #heavy_rain #Lightning #बिजली #के_सिद्धार्थ_सर #Lightning_Spark #ensembleiasacademy #geographyoptional #k_siddharthasir #ias #civilservices #upsc_motivation #upsc_aspirants #upsc_exam