सिविल सेवा परीक्षा में हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को वांछित परिणाम क्यों नहीं मिल रहे हैं ?

सिविल सेवा परीक्षा में हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को वांछित परिणाम क्यों नहीं मिल रहे हैं ?
इस परिचर्चा में एक भूतपूर्व UPSC सदस्य जिन्होंने
कितने ही विद्यार्थियों का चयन किया और अब एक बेबाक वक्ता हैं,
डॉ. विक्रम सिंह, भूतपूर्व, IPS, कुलपति NIU एवं पूर्व DGP उ. प्र.|

एक ऐसे शिक्षाविद जिनके 1553 विद्यार्थी सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर
आज देश-विदेश में कई क्षेत्रों में हैं | इन्होने व्यक्तिगत रूप से हिंदी
माध्यम में सिविल सेवा परीक्षा में अब तक के सबसे अधिक परिणाम दिए हैं |
श्री के.सिद्धार्थ, शिक्षाविद एवं भूवैज्ञानिक |

साथ ही इस परिचर्चा में शामिल है एक ईमानदार विद्यार्थी जो
सिविल सेवा परीक्षा टॉप कर आज एक IAS पदाधिकारी हैं |
संगीता_तेतरवाल, IAS, अधिकारी