आखिरकार चीन यह मानने को विवश हुआ कि गलवन घाटी की झड़प में उसके भी सैनिक मारे गए थे, लेकिन फिलहाल उसने मारे गए सैनिकों की संख्या कम करके ही बताई है। चीन का पूरा सच बयान नहीं कर रहा है, इस संदेश का एक कारण तो यह है कि अन्य स्रोतों से मारे गए चीनी सैनिकों की संख्या 45 से 70 तक बताई जा चुकी है और दूसरा यह कि इस खूनी झपट के बाद चीनी सेना को अपने हताहत सैनिकों को लाने ले जाने के लिए कई वाहनों का इंतजाम करना पड़ा था। यदि चीनी नेतृत्व अपनी जनता के प्रति तनिक ईमानदार होता तो अपने सैनिकों के बारे में सूचना देने में 9 महीने नहीं लगाता। साफ है कि शर्मिंदगी से बचने के लिए चीन में सच का सामना करने से इनकार किया। चूकिं यह उसकी पुरानी आदत है इसलिए उसकी बातों पर एक सीमा से अधिक भरोसा नहीं किया जा सकता, लेकिन उसकी स्वीकारोक्ति के बाद भारत में उन लोगों को अवश्य शर्मिंदा होना चाहिए, जो यह मानने को तैयार नहीं थे कि गलवन में चीनी सैनिकों को कोई नुकसान हुआ है। ये ऐसे अंधविरोधी थे, जो भारत से ज्यादा चीन के दावों पर भरोसा कर रहे थे। वास्तव में इसी अंधविरोध के कारण ऐसे लोग यह स्वीकार करने में भी आनाकानी कर रहे हैं कि पर पैंगोंग झील से पीछे हटना चीन की शिकस्त का परिचायक है।
To buy our online courses Click Here
इसके पहले चीन इस तरह पीछे हटने के लिए कभी नहीं तैयार हुआ। इस बार वह मजबूत हुआ तो भारतीय सेना के मजबूत इरादे और भारतीय नेतृत्व की दृढ़ता के कारण। जो इसकी सराहना करने में शर्म-संकोच कर रहे हैं, वे एक तरह से भारतीय सेना के शौर्य की अनदेखी ही कर रहे हैं। चीन ने गलवन की झड़प में अपने सैनिकों के मारे जाने की बात एक ऐसे समय स्वीकार की, जब पैंगोंग इलाके में सैन्य वापसी का काम पूरा हो गया है और दोनों देशों के सैन्य अफसरों के बीच सीमा विवाद को लेकर अगले दौर की बातचीत होनी है। भारत का लक्ष्य केवल यह सुनिश्चित करना नहीं होना चाहिए कि चीनी सेना अपनी हद में रहे, बल्कि यह भी होना चाहिए कि चीन सीमा विवाद हल करने के लिए आगे आए। यह एक तथ्य है कि जानबूझकर सीमा विवाद को हल करने से बच रह है। इसका कारण यही है कि सीमा रेखा का अतिक्रमण किया जा सके। चीन को उसकी हद में रखने के लिए यह आवश्यक है कि उसकी कमजोर नसों को दबाने में संकोच न किया जाए। सीमा पर यथास्थिति की सूरत बनने के बाद भी चीन पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए ।