UPPSC Notification 2021

UPPSC Notification 2021

UPPSC Notification 2021: आयोग की 124 भर्तियां के लिए जरूरी नोटिफिकेशन जारी, देखें पूरी जानकारी
UPPSC Notification 2021, Sarkari Naukri 2021: भर्ती के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से पोस्‍ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्‍मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर किया जाएगा.

To buy our online courses: Click Here

UPPSC Notification 2021, Sarkari Naukri 2021: उत्‍तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर लेक्‍चरर/ स्‍पोर्ट्स पर्सन भर्ती के लिए जरूरी नोटिस जारी किया है. आयोग ने UPPSC Ashram Paddhati
Exam 2021 के लिए एग्‍जाम डेट की घोषणा कर दी है. जारी नोटिस के अनुसार परीक्षा अब 26 सितंबर को
आयोजित की जाएगी. जिन उम्‍मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होनेके लिए आवेदन किया है वे जारी नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों के एडमिट कार्ड सितंबर में ही जारी किए जानेकी संभावना है. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम सेकुल 124 रिक्‍त पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इसमें सबजेक्‍ट वाइस अलग अलग विषयों के लेक्‍चरर पद शामिल हैं. अंतिम रूप सेचयनित उम्‍मीदवार 9300/- रुपये
से 34,800/- रुपये के मासिक वेतन पर नौकरी पाने के अधिकारी होंगे. लेक्‍चरर पद पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार को किसी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से पोस्‍ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्‍मीदवार की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए. उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के नंबरों के आधार पर किया जाएगा. अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकतेहैं. किसी भी अन्‍य
अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.
UPSC CDS, Sarkari Naukri 2021, असिस्‍टेंट प्रोफेसर, भर्ती,परीक्षा,नोटिफिकेशन,लिखित परीक्षा, आवेदन शुरू, govt. job, govt. vacancy, online courses,, PSC, Civil Services, Registration, recruitment, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग

Visit us:- https://ensembleias.com/

Online Store: https://online.ensemble.net.in/