GEOGRAPHY OPTIONAL-Paper 2 UPSC CIVIL SERVICES (CSE) MAINS EXAMINATION 2020
UPSC Mains (2020) GEOGRAPHY OPTIONAL (Paper 2)
GEOGRAPHY OPTIONAL-Paper 2 खण्ड-A/ SECTION-A
1 (a) आप को दिए गए भारत के रेखा मानचित्र पर निम्नलिखित सभी की स्थिति को अंकित कर अपनी क्यू.सी.ए. पुस्तिका में इन स्थानों में से प्रत्येक का पारिस्थितिक/पर्यावरणीय/सांस्कृतिक महत्व अधिकतम 30 शब्दों में लिखिए।
On the outline map of India provided to you, mark the locations of all of the following. Write in your OCA Booklet the significance of these locations with physical/commercial/economic/ecological/environmental/cultural, in not more than 30 words for each entry: 2×10=20 marks
(i) वधावन
Vadhawan
(ii) सलखन
Salkhan
(iii) कूर्ग
Coorg
(iv) महू
Mhow
(v) उमरोई
Umroi
(vi) तूतूकुड़ी
Thoothukudi
(vii) बारगढ़
Bargarh
(viii) अटल सुरंग
Atal Tunnel
(ix) गुरुशिखर
Gurushikhar
(x) बुम ला
Bum La
Read More: Central Vista Project
1.(b) जलवायु परिवर्तन ने ऋतुओं की लय को अस्थिर कर दिया है। । उदाहरणों एवं आनुभाविक साक्ष्यों सहित टिप्पणी कीजिए।
Climate change has unsettled the rhythm of seasons. Comment with examples and empirical evidences. 10 marks
1.(c) ग्रामीण भारत में प्रदूषण घटाने के लिए फसल अवशेष प्रबन्धन की विधियों की विवेचना कीजिए।
Discuss the methods of crop residue residue management in rural India to reduce pollution. 10 marks
1.(d) जम्मू एवं कश्मीर के लोगों की प्रादेशिक आकांक्षायें क्या राज्य के पुनर्गठन के माध्यम से पूरी हो पायी है? मूल्यांकन कीजिये।
Has the regional aspiration of the people of Jammu and Kashmir been addressed through re- organisation of the state? Make an assessment. 10 marks
2.(a) जनजातीय उप-योजना के अन्तर्गत संरक्षित क्षेत्रों की पहचान सहित उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आरम्भ किए गए कार्यक्रमों की विवेचना कीजिए।
Identitying areas covered under tribal sub-plan discuss the programmes initiated to address their problems. 20 marks
2.(b) भारत में रंगों के आधार पर वर्गीकृत मृदा प्रकारों में विशिष्ट रासायनिक एवं खनिज विशेषताएं होती हैं। विवेचना कीजिए।
Soil types in India, classified on the basis of colour, possess specific chemical and mineral characteristics. Discuss. 15 marks
2.(c) भारत का औषधीय उद्योग कच्चे माल के आयात पर निर्भर करता है। भारत- चीन सम्बन्धों के दृष्टिकोण से इस कथन का मूल्यांकन कीजिए।
The pharmaceutical industry in India depends on the import of raw materials. Evaluate this statement in view of the Indo-Chinese relationship. 15 marks
3.(a) भारत ने निजी क्षेत्र के लिए अपने अंतरिक्ष को उपग्रह आधारित गतिविधियों हेतु खोल दिया है।प्रमुख सुरक्षा दुश्चिन्ताओं को इंगित करते हुए इसके निहितार्थों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
India has opened-up its space to private sector for satellite based activities. Critically examine its implications indicating the major security concerns. 15 marks
3.(b) भारत के तिलहन उत्पादक क्षेत्रों की पहचान कीजिए। साथ ही खाद्य तेल उद्योग को प्रोत्साहन करने वाले उपायों की विवेचना कीजिए।
Identify oilseeds producing areas in India and discuss the measures to promote edible oil industry. 15 marks
3.(c) भारत में परिवर्तनशील ग्रामीण लोक गृहों का एक तर्क युक्त भौगोलिक विवरण दीजिए।
Give a reasoned geographical account of changing rural folk houses in India. 15 marks
4.(a) सीमावर्ती क्षेत्र विकास एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्राथमिकता है। शांतिपूर्ण सीमाओं हेतु आवश्यक स्थिति स्थापक कदम क्या हैं?
Border area development is an important national priority. What are the resilient steps needed for peaceful borders? 20 marks
4.(b) बच्चों में रुदधविकास एवं क्षयरोग खाद्य असुरक्षा के प्रमुख परिणाम हैं। इन समस्याओं का समाधान करने के लिए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा उनकी उपलब्धियों की विवेचना कीजिये।
Stunting and wasting among children are major consequences of food insecurity. Discuss various schemes of Government of India to address these problems and their achievements. 15 marks
4.(c) आवश्यक वस्तु (संशोधन) बिल 2020 का लक्ष्य कृषि उत्पादन, आपूर्ति एवं वितरण को नियंत्रण मुक्त करना है। इसके क्षेत्रीय परिणामों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
The Essential Commodities (Amendment) Bill 2020 aims to deregulate the production, supply and distribution of farm produce. Critically examine its spatial consequences. 15 marks
To buy our online courses Click Here
GEOGRAPHY OPTIONAL-Paper 2 खण्ड ‘B’/ SECTION “B’
5. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में लिखिए । Answer the following questions in about 150 words each : 10×5=50 marks
5.(a) पंचायती राज की सफलता लोगों की आधार स्तर पर सार्थक सहभागिता पर निर्भर करती है । परीक्षण कीजिए।
The success of Panchayati Raj depends upon meaningful participation of people at grass root level. Examine.10 marks
5.(b) भारतीय कृषि को नीम लेपित यूरिया योजना से होने वाले लाभों को स्पष्ट कीजिए।
Elucidate the benefits of coated urea scheme for Indian agriculture. 10 marks
5.(c) नहर सिँचाई ने भारत में एकलसस्यन को जन्म दिया है । उपयुक्त उदाहरणों सहित व्याख्या कीजिए।
Canal irrigation has led to monocropping in India. Explain with suitable examples. 10 marks
5.(d) प्रकृति में वृद्धिमान पारिस्थितिक पद-चिन्हों का प्रतिरूप असमान है। भारत के भूमि संसाधनों के सन्दर्भ में विश्लेषण कीजिए।
The pattern of growing ecological foot-prints is uneven in nature. Analyse with reference to land resources in India. 10 marks
5.(e) भारत के प्रजनक एवं पराश्रयिक नगरों की चुनौतियों की पहचान कीजिए तथा उनके सम्भावित उपचार बताएं।
Identify challenges faced by generative and parasitic towns in India and their possible remedies. 10 marks
6.(a) विकास में प्रादेशिक विषमता को घटाने हेतु भारत में ‘डिजिटल विभाजक’ का त्वरित निवारण आवश्यक है। उपयुक्त उदाहरणों सहित विवरण प्रस्तुत कीजिए।
Digital Divide in India needs quick redressal to reduce regional disparity in development. Elaborate with suitable examples. 20 marks
6.(b) हिमालय में हिमस्खलन एक प्रमुख ख़तरा है। इसके कारण तथा प्रशमन उपाय क्या हैं ?
Avalanche is a major hazard in the Himalayas. What are its causes and mitigation measures? 15 marks
6.(c) भारत में जनांकिकीय संक्रमण की प्रक्रिया एक समान नहीं है । जनांकिकीय संक्रमण सिद्धान्त के सन्दर्भ में इस कथन का परीक्षण कीजिए।
The process of demographic transition is not uniform in India. Examine this statement in the context of demographic transition theory. 15 marks
7.(a) भारत के भूकम्पी क्षेत्रों का सीमांकन करते हुए अत्यन्त संवेदनशील भूकंपी क्षेत्रों में धारणीय मानव अधिवासों हेतु उपयुक्त हस्तक्षेप सुझाइए।
Demarcating the seismic zones of India, suggest suitable interventions required in most sensitive seismic zones for sustainable human settlements. 20 marks
7.(b) ब्लू फ्लैग प्रमाणित समुद्री तटों की विशेषतायें क्या है? भारत में समुद्र तटीय पर्यटन में उनके महत्व की विवेचना कीजिए।
What are the characteristics of Blue Flag certified beaches ? Discuss their significance for beach tourism in India. 15 marks
7.(c) नियोजित शहरों के चतुर्दिक विकसित नगरीय विस्तार के फलस्वरूप अनधिकृत अधिवास प्रकट होते हैं। इस प्रकार की बाह्य वृद्धि के लाभों तथा हानियों की विवेचना कीजिये।
Urban sprawl around planned cities evolve leading to emergence of squatter settlements. Discuss the advantages and disadvantages of such outgrowth. 15 marks
8.(a) भारत में ग्रामीण-नगरीय विभाजक के सन्दर्भ में श्रमशक्ति के संघटन की परिवर्तनशील प्रकृति का विश्लेषण कीजिए।
Analyse the changing nature of workforce composition vis-à-vis rural-urban divide in India. 20 marks
8.(b) दक्षिण चीन सागर में भारत के आर्थिक, समुद्री एवं सामरिक हितों का वर्णन कीजिए।
Describe the economic, maritime and strategic interests of India in South China Sea. 15 marks
8.(c) भारत के रोजगार में कमी वाले प्रदेशों हेतु किस प्रकार के कौशल प्रोत्साहन कार्यक्रम प्रारंभ किये गये हैं ? व्याख्या किजिए।
What kind of skill promotion programmes have been initiated for job regions in India ? Explain.15 marks
GEOGRAPHY OPTIONAL-Paper 2