GEOGRAPHY OPTIONAL Paper-1

UPSC Mains 2020 GEOGRAPHY OPTIONAL-Paper 1

GEOGRAPHY OPTIONAL-Paper 1 UPSC CIVIL SERVICES (CSE) MAINS EXAMINATION 2020

UPSC Mains (2020) GEOGRAPHY OPTIONAL (Paper 1)

खण्ड-A/ SECTION-A

1.   निम्नलिखित में से प्रत्येक का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :

Answer the following in about 150 words each : 10×5=50

(a)  हैलोवीन तूफान पर एक भौगोलिक टिप्पणी लिखिए।

Write a geographical note on Halloween Storm.

(b) भूजल वैज्ञानिक अनुसंधानों को विश्लेषित करने के लिए मानचित्रण क्यों महत्वपूर्ण है? प्रासंगिक उदाहरणों सहित व्याख्या कीजिए।

Why is mapping important for analysing geo-hydrological investigations? Explain with relevant examples.

(c) समुद्री संसाधन आर्थिक तौर पर बहुत महत्त्वपूर्ण है। उपयुक्त उदाहरण उद्धृत करते हुए विवेचना कीजिए।

Marine resources are economically very significant. Discuss citing suitable Examples.

(d) भारत में वन्य पौधों की वृद्धि को कौन-से कारक प्रभावित करते हैं। उनके आर्थिक महत्त्व की विवेचना कीजिए।

To buy our online courses  Click Here

Which factors influence the growth of wild plants in India? Discuss their economic significance.

(e) भारत में दस लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगरों में जीवन्त पर्यावरण से सम्बन्धित समस्याओं की विवेचना कीजिए। इसका प्रबंधन कैसे किया जा सकता है?

Discuss the problems associated with the living environment in million plus

cities in India. How can these be managed?

2.   (a) विभिन्न सिद्धान्तों और मॉडलों का उपयोग करते हुए महाद्वीपों और महासागरों के क्रमविकास पर एक निबन्ध लिखिए।

Write an essay on the evolution of continents and oceans using various theories and models.  20 marks

(b)  प्रवाल विरंजन की संकल्पना, इसकी पुनर्प्राप्ति तथा इस प्रक्रम के कारण दीर्घशैवाल  प्रवृत्ति विस्थापन की विवेचना कीजिए।

Discuss the concept of coral bleaching, its recovery and macroalgal regime shifts due to this process. 15 marks

(c)  उत्तर अटलांटिक महासागर की धाराओं और पश्चिमी यूरोप की जलवायु में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका की व्याख्या कीजिए।

Explain the currents of the North Atlantic Occan and their significant role in the climate of Western Europe. 15 marks

3.  (a) व्याख्या कीजिए कि विभिन्न कारक भारतीय मॉनसून प्रणाली की उत्पति और विकास को कैसे प्रभावित करते है।

Explain how various factors influence the origin and development of the Indian monsoon system.  15 marks

(b) वनोन्मूलन के प्रभावों और कारणों तथा भारत में कृषि के प्रतिरूपों पर इसके प्रभाव की व्याख्या कीजिए।

Explain the effects and causes of deforestation, and its impact on the pattern of agriculture in India. 15 marks

(c) वाताग्रजनन और वाताग्रविनाश की अभिलाक्षणिक विशेषताओं की व्याख्या कीजिए।

Explain the characteristic fcatures of Frontogenesis and   Frontolysis .  15 marks

4. (a) अपादन पृष्ठों की समस्याओं की विवेचना कीजिए और उपयुक्त चित्रों सहित उनको पहचानने की विभिन्न विधियों की व्याख्या कीजिए।

Geo Discuss the problems of erosional surfaces and explain the different methods to identify them with suitable diagrams. 20 marks

(b) विश्व के अर्ध-शुष्क प्रदेशों में भू-उपयोग/भू-आच्छादन और मृदा प्रकार चारे की मात्रा और  गुणवत्ता को प्रभावित करते हैं। प्रासंगिक उदाहरणों के साथ विवेचना कीजिए।

Land use/Land Cover and soil types influence forage quantity and quality in semi-arid regions of the world. Discuss with relevant  examples.  15 marks

(c)   भारत में संकटों और आपदाओं के प्रति मानव अनुक्रिया एवं प्रबन्धन की विवेचना कीजिए।

Discuss the human response to and management of hazards and disasters in India.  15 marks

Read More:Chhatrapati Shivaji Maharaj

खण्ड-B / SECTION-B

5. निम्नलिखित में से प्रत्येक का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :

Answer the following in about 150 words each:   10×5-50

(a) जनसंख्या वृद्धि के सन्दर्भ में भारत की खाद्य सुरक्षा का विश्लेषण कीजिए।

Analyse India’s food security in the context of population growth.

(b) ऊर्जा संकट के कारणों और प्रभावों को पहचानिए तथा इस समस्या के समाधान हेतु उपयुक्त उपाय सुझाइए।

Identify the causes and effects of energy crisis, and suggest suitable measures to solve the problem.

(c)  गतिशीलता और प्रवसन के बीच भेद कीजिए। भारत में गांवों से नगरों की ओर होने वाले प्रवसन के कारण और परिणाम क्या है?

Distinguish between mobility and migration. What are the causes and consequences of rural to urban migration in India?

(d)  “जहाँ आर्थिक वृद्धि लम्बी कालावधि तक बनी रहती है वहाँ इसका प्रभाव स्थानिक अर्थव्यवस्था के एक क्रमिक एकीकरण के लिए कार्य करता है।” सुस्पष्ट कीजिए।

“Where economic growth is sustained over long time periods, its incidence works towards a progressive integration of the space economy.” Elucidate.

(e)  वर्तमान काल के सन्दर्भ में चॉन प्यूनेन के कृषि अवस्थिति सिद्धान्त की प्रासंगिकता पर एक टिप्पणी लिखिए।

Write a note on the relevance of von Thünen’s agricultural location theory in the present context.

6. (a) जनसंख्या वृद्धि, संसाधन उपयोग और पर्यावरणीय प्रभाव के सन्दर्भ में माल्थसवाद और नव-माल्थसबाद के परिप्रेक्ष्यों की तुलना और उनमें भेद कीजिए।

Compare and contrast the Malthusian and Nco-Malthusian perspectives in the context of population growth, resource use and environmental impact.  20 marks

(b) “भूमि अवनयन उत्पादकता और संपोषणीय संसाधन प्रबन्धन के लिए खतरा है।” भारत से उपयुक्त उदाहरण लेते हुए व्याख्या कीजिए।

“Land degradation is a threat to productivity and sustainable resource management.” Explain with suitable examples from India.  15 marks

(c)  आधुनिक विश्व में अधिकतर सरहदें परिसीमाओं से प्रतिस्थापित कर दी गयी है।कारणों की व्याख्या कीजिए।

In the modern world, most of the frontiers have been replaced     by boundaries. Explain the reasons.   15 marks

7. (a) भारत के कस्बों और नगरों के सन्दर्भ में संपोषणीय विकास हेतु नियोजन के प्रसंग में नगरीय सुनम्यता की संकल्पना की विवेचना कीजिए।

Discuss the concept of urban resilience in the context of planning for sustainable development with reference to towns and cities of India.   20 marks

(b) भारत के मेट्रोपॉलिटन नगरों में औद्योगिक अवस्थिति की गत्यात्मकता का विश्लेषण कीजिए।

Analyse the dynamics of industrial location in the metropolitan cities of India. 15 marks

(c)  संतुलित मानव विकास के सन्दर्भ में भारत में लिंग साम्बा और समानता पर एक निबन्ध लिखिए।

Write an essay on gender equity and equality in India in the context of balanced human development. 15 marks

8. (a) विवेचना कीजिए कि विश्व युद्धों के पश्चात् मैकिंडर ने अपनी धुराग्र क्षेत्र की संकल्पना को कैसे और क्यों संशोधित किया।

Discuss how and why Mackinder modified his concept of Pivot Area after the World Wars. 20 marks

(b) जननता हास और सामाजिक-आर्थिक विकास के सन्दर्भ में विश्व जनसंख्या संक्रमण का एक  विवरण प्रस्तुत कीजिए।

Provide an account of world population transition in the context of fertility decline and socio-economic development.  15 marks

(c) “मानव पारिस्थितिकी लोगों और उनके पर्यावरण, प्राकृतिक एवं सामाजिक दोनों के पारस्परिक सम्बन्ध का अध्ययन है।” पारिस्थितिक संकल्पनाओं का उपयोग करते हुए सविस्तार विवेचना कीजिए।

“Human ecology is the study of mutual relationship of people and their environment both natural and social.” Discuss in detail using ecological concepts. 15 marks