Welcome

अटल टनल Atul Tunnel

आखिर अटल टनल Atul Tunnel  के पूरे होने का इंतजार खत्म

अटल टनल Atul Tunnel एक महत्वाकांक्षी परियोजना हमारे स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई जी का ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में प्रारंभ किया गया था|  इसका नाम उस समय रोहतांग टनल रखा गया था परंतु श्री बाजपेई जी के 95 जयंती दिवस के अवसर पर उनके सम्मान में इस टनल का नाम अटल टनल उद्घोषित  किया गया|

अटल टनल हमारे देश की सबसे लंबी टनल में से एक है और यह समुद्र तल से 10000 फीट की ऊंचाई पर बनने वाला यह दुनिया का सबसे लंबा चैनल है|  यह दो रास्ते वाला  टनल है , एक आने के लिए एवं एक जाने के लिए| इस टनल की संपूर्ण लंबाई 9.02 किलोमीटर है|

atal tunnelयह लेह और मनाली के हाईवे एवं रोहतांग पास के नीचे से हिमालय के पूर्वी पीर पंजाल पर्वत श्रेणी में स्थित है, और लगभग 31 मीटर समुद्र तल से ऊंचाई पर बनाई गई है| यह एक all weather टनल है| इसकी चौड़ाई 10.5 मीटर है|

आधुनिक उपकरणों से लैस यह दुनिया की सबसे अत्याधुनिक टनल होगी| इस चैनल के बनने से लेह और मनाली के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गया है| बड़े वाहनों के लिए 5 घंटे के समय तथा करोड़ों का इंधन की बचत होगी|

शीत ऋतु में भारी बर्फबारी के कारण 6 महीने यह देश के अन्य भागों से कटा रहता था परंतु  अब इस कठोर  ऋतु के बावजूद भी यातायात सुचारू रहेगा| इससे हिमाचल प्रदेश एवं लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा|

यह टनल सामरिक तौर पर हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस टनल के बन जाने के कारण अक्साई चीन और सियाचिन ग्लेशियर जैसे क्षेत्र भारत के बाकी भागों से सड़क मार्ग द्वारा  बारहों महीने जुड़े रहेंगे|

इस प्रकार अटल टनल का हमारे देश की आंतरिक सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान होगा– सेना का मूवमेंट, अस्त्र शस्त्र, रसद इत्यादि इस टनल द्वारा हमारे सीमा क्षेत्र में भेजना सुगम हो जाएगा|

atal tunnelअटल टनल की विशेषताएं :

  • यह horse-shoe आकार का है|
  • इसकी overhead clearance 525 मीटर है|
  • इस चैनल में दो फुटपाथ भी दिया गया है, जिसकी कुल चौड़ाई 5 मीटर है|
  • सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रत्येक 150 मीटर पर सीसीटीवी कैमरा और टेलीफोन कनेक्शन लगाया गया है|
  • प्रत्येक 7 मीटर पर फायर हाइड्रेंट लगाया गया है जो आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण है|
  • प्रत्येक 25 मिनट पर evacuation लाइट और एग्जिट signs लगाए गए हैं, जो किसी प्रकार की emergency में मदद करेगा|
  • इस टनल से प्रति दिन 3000 गाड़ियां और 1500 trucks के traffic density की क्षमता के अनुसार डिजाइन किया गया है|

3 अक्तूबर 2020 के दिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस अटल टनल का उद्घाटन किया गया है |

हमारे देश में टूरिज्म की बढ़ावा के अलावा देश की सीमा सुरक्षा के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित होगा|

 

For more details : Ensemble IAS Academy Call Us : 98115 06926, 7303830760

Email: [email protected] https://ensembleias.com/

 

#अटल टनल  #Atal_Tunnel #Leh #Ladakh #Rohtang_Pass #current_affairs  #NarendraModi  #UPSC_IAS Exam_Notification #IFS_Exam_Recruitment_Q_A #UPSC_IAS_Exam_Study_Material #UPSC_Notification #UPSC #free_exam #free_answer_key #up_psc #geography_optional #upsc_2021 #ias #k_siddharthasir #ensemble_ias_academy